सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 32 के अशोकनगर में एक घर में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते समय अचानक आग लग गई और पूरा घर जल कर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। लेकिन तबतक घर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। फिर दमकल ने आकर आग पर काबू पाया व आसपास फैलने से बचा लिया। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 32 के वार्ड पार्षद तापस चटर्जी और डाबग्राम-फुलबाड़ी के विधायक शिखा चटर्जी मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से बात की और हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।