सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भक्तिनगर थाने की एसओजी व पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में एक एंबुलेंस चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जगदीश बर्मन और हैदरपारा निवासी अमित सरकार के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जगदीश एंबुलेंस चलाने की आड़ में बाहर से ड्रग्स लाता था और अपने सहयोगी अमित सरकार की मदद से सिलीगुड़ी में बेचता था। यहां तक कि खुद जगदीश भी एंबुलेंस से दवा पहुंचाते थे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात जगदीश अपने सहयोगी अमित सरकार को हैदरपारा मार्केट कांप्लेक्स के सामने नशीला इंजेक्शन देने वाला था। गुप्त सूचना के आधार पर एसओजी ने भक्ति नगर पुलिस थाने के साथ मिलकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद दर्ज दोनों को शनिवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। एसओजी काफी समय से एंबुलेंस चालक जगदीश की तलाश कर रही थी क्योंकि एक महीने पहले बिहार की मधेपुरा पुलिस ने पश्चिम बंगाल की नंबर प्लेट वाली एंबुलेंस से 180 किलो गांजा बरामद किया था। जांच में पता चला है कि एंबुलेंस सिलीगुड़ी से बिहार पहुंची थी। एसओजी को सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस की आड़ में ड्रग्स का धंधा चला रहे चालक सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया।