
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में रेणुका हत्या कांड को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोग रेणुका के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे है। इसी मांग को सामने रखकर हजारों लोगों ने रेणुका को इंसाफ दिलाने के लिए एक मोमबत्ती रैली निकाली। यह रैली 43 नंबर वार्ड स्थित रेणुका के घर से शुरू होकर 41और 42 वार्डो की परिक्रमा करने के बाद सालुगाड़ा चेक पोस्ट पहुंची।
इस रैली में पार्षद रामभजन यहां उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 24 दिसंबर को 43 नंबर वार्ड की रहने वाली रेणुका खातुन अचानक कॉलेज पाड़ा इलाके से गायब हो गई थी। 24 दिसंबर को गृहिणी के परिवार वालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी सिलीगुड़ी पुलिस ने गत बुधवार रात को गृहिणी के पति मोहम्मद अंसारुल से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ।पुलिस पूछताछ के दौरान मोहम्मद अंसारुल ने स्वीकार किया कि उसे पत्नी के अवैध संबंध होने का शक होने था। 24 दिसंबर को वह अपनी पत्नी को घुमाने ले जाने की बात कहकर फांसीदेवा ले गया था।
इसके बाद वह ग्वोलटुली मोड़ संलग्न इलाके में अपनी पत्नी की चाकू से हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था। बाद में धड़ और सिर को दो अलग-अलग बोरे में डालकर कैनल में फेंक दिया था। इसके बाद आपदा प्रबंधन टीम कैनल में शव की तलाश शुरू की। 6 जनवरी को कैनल से रेणुका खातून टूकरे हुए शव को बरामद किया गया था। शहरवासी रेणुका हत्या कांड में आरोपी पति को फांसी की सजा देने की प्रशासन से मांग कर रहे हैं।