सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
एक 19 वर्षीय युवती ने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। यह घटना उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सुश्रुत नगर के ठिकनीकाटा इलाके की है। मृतक युवती का नाम स्नेहा साहा है। मिली जानकारी के अनुसार सुश्रुत नगर के ठिकनीकाटा इलाके के रहने वाले स्वपन साहा की बेटी स्नेहा (19 वर्ष) साहा ने रविवार शाम को अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है।
इस घटना से परिवार का रो – रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों ने बेटी की आत्महत्या करने के पीछे प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक के पिता स्वपन साहा ने कहा कि रथखोला इलाके रहने वाले रोहित साहा नामक एक युवक के साथ स्नेहा का प्रेम संपर्क था। पिछले दो वर्ष से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। जिससे उनकी बेटी टूट चुकी थी। जिसके बाद कल उसकी बेटी के कमरे से फंदा में लटका हुआ शव बरामद हुआ। परिवार ने स्नेहा के इस कदम को उठाने के लिए प्रेमी रोहित को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, परिवार ने रोहित के खिलाफ एक लिखित शिकायत भी मेडिकल चौकी में दर्ज करवाई है। जिसके बाद मेडिकल चौकी की पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
