सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ ग्रुप डी पद पर नौकरी ग्रहण करने आए एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति का नाम मुख्तार अली और वह मालदा के इंग्लिशबाजार इलाके का निवासी है। गुरुवार की दोपहर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सुपर के पास फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर मुख्तार अली पहुंचा, लेकिन जब सुपर संजय मल्लिक ने नियुक्ति पत्र देखा तो उनकी आंखें फटी रह गई, क्योंकि नियुक्ति पत्र पूरी तरह से फर्जी था। सुपर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, घटनाक्रम सुनने के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चौकी की पुलिस ने मुख्तार अली को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को दस दिन के लिए रिमांड की मांग पर शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।