सारस न्यूज,सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी नगर निगम (एसएमसी) में डेंगू के फिर से नए मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के वार्ड 4, 5, 10, 11, 42 और 44 में डेंगू के नए मामलों का पता चला है। इन वार्डों में डेंगू के सात-आठ नए मामले सामने आए हैं। हालांकि नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि डेंगू के मामलों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। बताया गया कि अभी तक डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है। राज्य सरकार ने साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाने, पानी की जांच कराने और जल-निकासी व्यवस्था दुरूस्त रखने को कहा है।
इस बावत सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने कहा कि डेंगू की बीमारी की जांच पर जोर दिया जा रहा है। डेंगू के मामलों के नियंत्रण के लिए 136 वेक्टर कंट्रोल टीम और 402 स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें घर-घर जाकर सर्वे कार्य कर रही हैं। शहरी विकास और नगर निगम मामलों के विभाग ने 72 व्यक्तियों को मानद स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में चुना गया है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जनवरी से लेकर आठ अगस्त तक नगर निगम के वार्ड नंबर 2, 4, 5, 19, 21, 25, 29, 32, 35, 42, 43, 46 समेत अन्य वार्डों में डेंगू के 45 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पिछले वर्ष डेंगू के 100 से ज्यादा मामले सामने आए थे।
दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जनवरी से 31 जुलाई तक जलपाईगुड़ी जिले में डेंगू के सबसे अधिक 768 मामल दर्ज किए गए हैं। कालिम्पोंग जिले में डेंगू के 56 मामले पाए। जबकि मालदा में 177, अलीपुरद्वार जिले में 91, दार्जिलिंग जिले में 55, दक्षिण दिनाजपुर जिले में 48, उत्तर दिनाजपुर जिले में 44 और कूचबिहार जिले में 35 मामले सामने आए हैं।
इस संबंध में उत्तर बंगाल में जन स्वास्थ्य मामलों के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त आफिसर आन स्पेशल ड्यूटी डॉ. सुशांत कुमार राय ने कहा कि रुके हुए पानी को साफ किया जाना चाहिए। विशेष रूप से ग्रामीण और चाय बागान क्षेत्रों में सुखे के दिनों में नालों की सफाई करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि डेंगू के मामलों की जांच के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।