विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
सिलीगुड़ी खुदीराम कॉलोनी में भयावह अग्निकांड की घटना के बाद आज सुबह सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने आग से क्षतिग्रस्त इलाके का जायजा लिया और उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत की। इस दौरान विधायक शंकर घोष ने बिना राजनीति और किसी पर दोषारोपण किए पीड़ितों के साथ खड़े होने की बात कही। ज्ञात हो कि शनिवार की रात भीषण आगलगी की घटना में करीब 50 घर जल कर राख हो गए। आग का रूप इतना भयावह था कि देखते ही देखते 50 घरों को अपनी आगोश में ले लिया। घरों को जलता देख फुट-फुट कर खूब रोए पीड़ित परिवार। सीरियल गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया था। दमकल की 08 इंजन मौके पर पहुंची और करीब 04 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।