
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सोमवार को फूलबाड़ी -2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पश्चिम धनतला में चोरी की एक घटना सामने आई है। घर में धावा बोलकर चोरों ने लाखों रुपये के सोने के जेवर समेत 80 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के वक्त घर खाली था।
जानकारी के मुताबिक घर मालिक मिठू साहा अपने परिवार के साथ सोमवार को बिहार के बारसोई में एक शादी समारोह में गये थे। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। आज सुबह उसके पिता घर आए तो देखा कि गेट का दरवाजा टूटा हुआ और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है।
मिठू साहा ने बताया गया कल वह अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गया था। आज सुबह मुझे पता चला कि घर में चोरी हो गई है। चोर करीब 4 लाख करीब रुपये के सोने के जेवरात के साथ 80 हजार रुपये नकद भी उड़ा ले गए। शिकायत के आधार पर एनजेपी पुलिस ने पूरे घटना की जांच कर रही है।