सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी शहर के वार्ड नंबर 23 में वार्ड उत्सव ‘नब आनंदे जागो’ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा माइकल स्कूल से शुरू होकर विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की। इस संबंध में वार्ड पार्षद लक्ष्मी पाल ने बताया कि महामारी के चलते दो साल से वार्ड के विभिन्न कार्यक्रम नहीं हो सका था। हालांकि, स्थिति सामान्य होने के साथ, वार्ड उत्सव भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है। इस जुलूस में मेयर गौतम देब, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, वार्ड पार्षद लक्ष्मी पॉल, मदन भट्टाचार्य, अमर पॉल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
