सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
अनियंत्रित होकर कोयले से लदी एक लॉरी पलट गई। घटना फूलबाड़ी-घोषपुकुर मार्ग पर महानंदा बैराज से संलग्न इलाके में बुधवार तड़के सुबह घटी है। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि कोयले से लदी एक लॉरी आज सुबह घोषपुकुर से फूलबाड़ी की ओर आ रही थी। उसी समय लॉरी अनियंत्रित होकर फूलबाड़ी बैराज इलाके में पलट गई। घटना के बाद चालक और सहचालक घटनास्थल पर नहीं देखा गया। एनजेपी थाने की पुलिस ने पूरे घटना की जांच में जुट गई है।