Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के सामने अवैध फुटपाथ दुकानों पर अब होगी कार्रवाई:- गौतम देव।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के सामने अवैध फुटपाथ दुकानों की खैर नहीं, होगी कार्रवाई। रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन गौतम देव ने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के सामने अवैध फुटपाथ दुकानों व पार्किंग को मुक्त कराने के लिए कदम उठाया है। इसको लेकर शनिवार को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के एक बैठक का आयोजन किया गया। अस्पताल के प्रवेशद्वार के सामने विभिन्न दुकानों द्वारा अवैध कब्जा एवं अवैध पार्किंग की स्थिति को लेकर मेयर ने रोष जताया। उन्होंने इस विषय पर सख्त करवाई करने की बात कही है। इस दौरान मेयर गौतम देव ने विभिन्न परिसेवाओं का उद्घाटन किया। अस्पताल में बर्निंग वार्ड की शुरुआत की गयी है।

पुरुष सर्जिकल वार्ड में तीन बेड बर्निंग वार्ड और महिला सर्जिकल वार्ड में दो बेड बर्निंग वार्ड के साथ एक मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया गया है। इसके अलावा शिशु चिकित्सा क्षेत्र में भी परिवर्तन किया गया है। जिसके बाद अब आम लोगों को काफी सुविधा होगी। रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन गौतम देव ने कहा कि अस्पताल के सामने अवैध रूप से दुकानों का जमावड़ा लग गया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अस्पताल में आने वाले मरीजों को ध्यान में रखते हुए दुकानें हटाई जाएंगी। इससे पूर्व में भी अवैध कब्जा मुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा पार्किंग को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष पूरे राज्य में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ने कायाकल्प प्रकल्प और ईको फ्रेंडली में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *