• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी पुलिस की ट्रैफिक एडीसीपी पूर्णिमा शेरपा ने कावाखाली ट्रैफिक चौकी का किया उद्घाटन।

सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी मेडिकल मोड़ इलाके से होकर गुजर रही एशियन हाईवे-02 पर कावाखाली इलाके में नवनिर्मित ट्रैफिक चौकी का उद्घाटन किया गया। बुधवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ट्रैफिक एडीसीपी पूर्णिमा शेरपा ने कावाखाली ट्रैफिक चौकी का उदघाटन किया। इस क्षेत्र में लगातार घट रही दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से यह पहल की गई है। इस मौके पर ट्रैफिक एडीसीपी पूर्णिमा शेरपा ने कहा कि इस चौकी की सीमा चटहाट मेडिकल मोड़ से लेकर नौकाघाट तक होगी। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए वाहनों की गति पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। वहीं राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण की ओर से कावाखाली के समीप सड़क पर रंबल स्ट्रिप लगाया गया है। इससे यहां से होकर गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार पर नकेल लग पाएगी।

बताते चले कि इस क्षेत्र में लगातार घट रही दुर्घटनाओं को लेकर कुछ समय पहले ही स्थानीय महिलाओं ने उत्तर बंगाल मेडिकल कालेज पुलिस आउटपोस्ट के माध्यम से सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा को ज्ञापन भेजा था। इसमें कहा गया था कि जबसे एशियन हाईवे-02 से बड़ी बसें व ट्रक गुजरने शुरू हुए हैं तब से ही दुर्घटनाओं में वृद्धि आई है। तेज गति से चलने वाले वाहनों की चपेट में छोटे वाहन आ रहे हैं। नौकाघाट में बने ब्रिज से लेकर मेडिकल अस्पताल तक सड़क पर लाइट की अच्छी व्यवस्था नहीं है। अक्सर सड़क पर अंधेरा होता है। साथ ही इस क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों की गति भी काफी तेज होती है, जबकि यहां सड़क घुमावदार है। पिछले एक साल में न जाने कितने लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके हैं। इनके अलावा भी कई सामाजिक संगठनों ने भी उक्त समस्या के समाधान की मांग उठाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *