सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी के शालबाड़ी में अनियंत्रित होकर चार पहिया वाहन दो बाइक व स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। यह घटना मंगलवार रात शालबाड़ी इलाके में घटी है। घायलों को बरामद कर उपचार के लिए सुकना ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चालक को अपने कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक चार पहिया वाहन दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी आ रही थी। उसी दौरान कार अचानक नियंत्रण खोकर विपरीत दिशा से आ रहे दो स्कूटर व दो बाइक को ठोकर मार दी। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। इस बीच, घटना से एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। फिलहाल कार को प्रधाननगर थाने को सौंप दिया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।