• Thu. Jan 8th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में कोरोना से दो की मौत, 23 संक्रमित मिले

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

सिलीगुड़ी क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामलों में फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। नवंबर महीने के दूसरे दिन उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कोरोना से दो मरीजों के मौत का मामला सामने आया है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है। एक मंगलवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों के मौत का मामला सामने आया है। दूसरी ओर दार्जिलिंग जिला प्रशासन द्वारा मिले आकड़ों के मुताबिक मंगलवार को सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के जो 23 मामले सामने आए हैं, इनमें सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कोरोना के 12 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा प्रखंड में छह, नक्सलबाड़ी प्रखंड में दो, फांसीदेवा प्रखंड में एक सिलीगुड़ी से सटे सुकना में कोरोना के दो मामले सामने आए। इस तरह से पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं मंगलवार को 11 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीत ली है। चिकित्सकों को कहना है कि यदि लोग कोरोना के प्रति लापरवाह होंगे, तो इसके गंभीर परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इस वर्ष मई महीने में कोरोना ने नए संक्रमण व मौत के मामलों में अपना सारा रिकार्ड तोड़ दिया था। मई महीने में सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना वायरस के लगभग 15 हजार मामले सामने आए थे। जबकि 338 मरीजों की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *