सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोर किसी न किसी दुकान या घर को निशाना बना रहे हैं। इस बार चोरों ने सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड पर अनिल विश्वास भवन संलग्न इलाके में गुरुवार देर रात को एक सोने की दुकान को अपना निशाना बनाया है। रात के अंधेरे में चोर मफलर व रस्सी बांधकर दुकान के ऊपर चढ़े और गैस कटर से ग्रिल काट कर दुकान में घुसे। इसके बाद बदमाशों ने लॉकर तोड़कर सोने के जेवरात के साथ सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह दुकान के कर्मचारी जब दुकान खोलने आए तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।