सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
पुलिस ने तीन नाबालिगों के अपहरण व तस्करी करने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को दोनों महिलाओं को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। गिरफ्तार दोनों महिलाओं के नाम यास्मीन मलिक (43 वर्ष) और टीसुआंग चंदोल (40 वर्ष) है। दोनों जम्मू कश्मीर के लेह के मूल निवासी है।
गौरतलब हो कि मंगलवार को सिलीगुड़ी के विधान मार्केट संलग्न इलाके में दो महिलाओं ने एक टोटो रोककर स्थानीय होटल में ले चलने की बात कही। तभी महिलाओं के साथ मौजूद तीनों नाबालिग रोने लगी। जिस पर स्थानीय लोगों और टोटो चालक को शक हुआ। इसके बाद टोटो चालक ने तीनों नाबालिग सहित दोनों महिलाओं को एयरव्यू मोड़ ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया। बाद में सिलीगुड़ी पुलिस पहुंची और सभी को थाने ले आई। जहां दोनों महिलाओं से लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने रात को तीनों नाबालिगों के परिजनों से भी संपर्क किया है। दूसरी तरफ, आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहन पूछताछ कर रही है।