चंदन मंडल, सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
”बिहारी सेवा समिती” व “श्री श्री छठ् पूजा सेवा समिती” लाल मोहन निरंजन घाठ के तरफ से आने वाले 25 तारिख को महालया के लिए महानंदा घाट पर सफाई व ब्लिचिगं पाउडर का छिड़काव किया गया उक्त कार्यक्रम मे बिहारी सेवा समिती से रोहित तिवारी, मनीष बारी, बिजय राम, उपेन्द्र राए, मनोज तथा छ्ठ पूजा सेवा समिती से सचिव संजीत गुप्ता, सह सचिव राजु गुप्ता, उपाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी के साथ दोनो समितियों के लगभग 40 सद्स्य उपस्थित थे तथा कल भी नदी दिवस के अवसर पर भी सभी संध्या 5 बजे घाट पर उपस्थित रह कर महालया के लिए सभी लोग जो तर्पण करने आने वाले है उनके लिए प्रशाशन के सहयोग से कार्य कर सुन्दर माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।