सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में एक लॉरी ने अनियंत्रित होकर एक स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके चलते स्कूटी चालक व मछली विक्रेता बाल – बाल बच गए। बताया गया कि इस्टर्न बाईपास के बानेश्वर मोड़ से एक लॉरी आशीघर की ओर आ रही थी। तभी लॉरी ने अचानक अनियंत्रित होकर एक स्कूटी को ठोकर मार दी और सड़क के किनारे एक घर में घुस गई। जिसके चलते स्कूटी चालक और सड़क के किनारे खड़े एक मछली विक्रेता की जान बाल – बाल बच गई। वे लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं।
हालांकि, घटना के बाद मौका देख लॉरी चालक घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। इलाके के लोगों ने गुस्से में आकर लॉरी में तोड़फोड़ की। दूसरी ओर , घटना की सूचना मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही घटना के चलते इलाके में जाम की समस्या देखी गई। स्थिति को संभालने के लिए भक्तिनगर ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में आशीघर चौकी पुलिस ने क्रेन की मदद से लॉरी को बरामद करने के बाद घटना की जांच में जुट गई है।