
बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सिलीगुड़ी शहर व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के मामले शून्य के स्तर पर फिलहाल पहुंचता हुआ नहीं दिख रहा है। मंगलवार को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं। दार्जिलिंग जिला प्रशासन द्वारा मिले आकड़ों के मुताबिक सोमवार को सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के जो 15 मामले सामने आए हैं, इनमें सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कोरोना के सात संक्रमित मरीज मिले हैं। सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा प्रखंड में कोरोना के आठ मामले सामने आए।
वहीं मंगलवार को आठ मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीत ली है। मंगलवार को किसी मरीज के मौत नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।
इधर नवंबर महीने में जिस तरह से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इस महीने पिछले 15 दिनों में 16 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। चिकित्सकों का कहना है कि यदि लोग कोरोना के प्रति लापरवाह होंगे, तो इसके गंभीर परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं।