
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी से पिकनिक मनाकर बाइक से लौटते समय सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। यह घटना बागडोगरा के जंगली बाबा मोड़ संलग्न इलाके में देर शाम घटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जंगली बाबा मोड़ संलग्न इलाके में एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसके कारण दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल युवक को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बागडोगरा थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।