सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
12 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार एक सुपारी व्यवसायी राजेश कुमार शारदा को सीजीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया है। व्यवसायी राजेश कुमार शारदा धूपगुड़ी का निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार, व्यवसायी 21-22 के वित्तीय वर्ष में सुपारी व्यवसाय से कुल 25 करोड़ रुपये कमाई किया था। पिछले एक वर्ष से इस मामले की जांच करते हुए सीजीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने पाया कि व्यवसायी ने कागजात में हेराफेरी करके 12 करोड़ का टैक्स चोरी किया है। जिसके बाद सीजीएसटी ने सुपारी व्यवसाय को समन जारी किया। समन जारी होने के बाद सुपारी व्यवसाय राजेश मंगलवार को सीजीएसटी महानिदेशालय के कार्यालय पर पहुंचे। जिसके बाद सीजीएसटी की टीम ने पूछताछ के बाद राजेश कुमार शारदा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सुपारी व्यवसाय राजेश कुमार शारदा को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां पर सरकारी पक्ष व बचाव पक्ष की दलील को सुनने के बाद न्यायाधीश ने राजेश कुमार शारदा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया।