सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
बागडोगरा के केस्टपुर से सटे हलालबस्ती क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में टोटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 12 लोग घायल हो गए, जिनमें 9 स्कूली छात्र भी शामिल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब राष्ट्रीय सड़क जाम के चलते 9 छात्र केस्टपुर में उतरकर टोटो के माध्यम से ग्रामीण मार्ग से होते हुए फांसीदेवा के एक निजी स्कूल जा रहे थे।
हलालबस्ती के पास एक अनियंत्रित बाइक ने टोटो को टक्कर मार दी, जिससे टोटो में सवार सभी 9 छात्र, टोटो चालक और बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बागडोगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।
घायल छात्र विजयनगर चाय बागान के निवासी हैं। हादसे की खबर मिलते ही हेटमुडी सिंगीझोरा ग्राम पंचायत के उपप्रधान भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।