Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

22 मई को डांगुजोत राम जानकी मंदिर में 24 घंटे का होगा अष्टयाम, तैयारियां जोरों पर।

चंदन मंडल, सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

भारत-नेपाल व दार्जिलिंग जिले के अंतिम छोड़ पर बसा डांगुजोत श्री राम जानकी मंदिर में आगामी 22 मई यानी सोमवार को 24 घंटे का अष्टयाम आयोजित होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। कमेटी के लोग तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं। तैयारियां में कोई कमी न हो इसका भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। मंदिर कमेटी भी इसकी तैयारी पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अष्टयाम को लेकर 22 मई को सुबह सबसे पहले गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जायेगी।

कलश यात्रा में लगभग 111 कुमारी कन्याएं एवं महिलाएं भारत-नेपाल के बीच बहने वाली मेची नदी से जल भरकर पुनः डांगुजोत श्री राम जानकी मंदिर पहुंचेगी। मंदिर के चारों तरफ कलश को सजाया जाएगा। इसके बाद पंडित द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा। डांगुजोत राम जानकी मंदिर कमेटी के अरविंद यादव ने बताया कि यह अष्टयाम व यज्ञ समाज के सभी लोगों के सहयोग से समाज की सुख शांति एवं आपसी भाईचारे के साथ-साथ भगवान की कृपा बनी रहे इसलिए अष्टयाम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया बिहार के छत्तन गोरी के श्रीमती राधारानी कीर्तन मंडलीय, वीरनगाछी भाई – भाई कीर्तन मंडलीय व धापोडांगी के बम बम कीर्तन मंडलीय अपना जलवा दिखाने आ रहे हैं। साथ ही बंगाल के पांजीपाड़ा के भाई-बहन संप्रदाय लीला मंडलीय द्वारा नाटक का भी आयोजन किया गया है। वहीं अष्टयाम को सफल बनाने के लिए कमेटी के अरविंद यादव के अलावा शंभु साह, रामअवतार महतो, बसंत महतो, अमरजीत साह, देवकुमार महतो, विनोद मंडल सहित दर्जनों लोग जोर शोर से लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *