सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
दार्जिलिंग जिला पुलिस के अधीन विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने 32 भैंसों को जब्त करते हुए दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम रंजीत प्रसाद गुप्ता और राज गुप्ता हैं। दोनों आरोपित माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के प्रमोद नगर का निवासी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के लिए विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार देर रात को मुरालीगंज चेक पोस्ट इलाके में दो ट्रक को रोका। तलाशी लेने के दौरान दो ट्रक 32 भैंस लदा हुआ मिला।


इसके बाद पुलिस ने भैंसों को जब्त कर लिया। मौके से दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जब्त भैंसों को पड़ोसी राज्य बिहार से असम तस्करी करने की योजना थी, लेकिन पुलिस ने तस्करी से पहले ही पकड़ लिया। गुरुवार दोनों आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि इसी सप्ताह के बीते सोमवार को फांसीदेवा थाना की पुलिस ने 25 मवेशियों को जब्त करते हुए दो आरोपित को गिरफ्तार किया था।
