प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
फांसीदेवा थाना क्षेत्र के मुरलीगंज चेक पोस्ट पर पुलिस ने प्याज से भरी एक लॉरी से 33 मवेशियों को जब्त किया। तस्करी के आरोप में अमर अली और तैयब अली नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
लॉरी से बरामद हुए 21 भैंस और 12 गाय
विधाननगर जांच केंद्र की प्रभारी प्रीतम लामा के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात चेक पोस्ट पर एक लॉरी को रोका गया। तलाशी के दौरान लॉरी में प्याज की बोरियों के पीछे 21 भैंस और 12 गाय छिपाई गई थीं।
दस्तावेज न दिखाने पर पुलिस ने किया जब्त
तस्करी में लिप्त दोनों आरोपियों से मवेशियों के वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई प्रमाण नहीं दिखा सके। इसके बाद पुलिस ने लॉरी और मवेशियों को जब्त कर लिया।
अदालत में पेशी, जांच जारी
गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस मवेशी तस्करी के इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है।