सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने भूसे की बोरियों की आड़ में दो ट्रकों में भैंसों की तस्करी कर रहे 40 भैंसों को जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम जहीरुल इस्लाम और मोफिजुल शेख हैं। ये दोनों असम के निवासी बताए गए हैं। रविवार दोनों आरोपितों को नक्सलबाड़ी पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।
नक्सलबाड़ी पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात सातभाइया मोड़ में एनएल 01एजी 7863 और एनएल 01एजी 7864 नंबर की बिहार से असम जा रही दो ट्रकों को रोका। इसके बाद पुलिस ने देखा कि भूसे की बोरियों की आड़ में भैंसों की तस्करी की जा रही है।
तलाशी लेने के दौरान दोनों ट्रकों से 20-20 यानी कुल 40 भैंस लदा हुआ मिला। इसके बाद पुलिस ने भैंसों को जब्त करते हुए उक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार भैंसों को बिहार से अलीपुरद्वार के रास्ते बांग्लादेश तस्करी करने की योजना थी। लेकिन इससे पहले ही नक्सलबाड़ी थाना की पुलिस ने भैंसों को जब्त कर लिया और उक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।