सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सोमवार को पौधरोपण अभियान के तहत बाईचुंग भूटिया फुटबाल एकेडमी बैर विह्टा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 400 फलदार वृक्ष व अन्य पौधा का रोपण किया गया l इस दौरान सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के महानिरीक्षक वंदन सक्सेना, पूर्व महानिरीक्षक सुधीर कुमार व अन्य अधिकारीगण के साथ 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खपरैल के अधिकारीगण शामिल हुए। इसके अतिरिक्त पहाड़ गुमा चाय बागन के मैनेजर भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बाईचुंग भूटिया, पूर्व भारतीय अंतराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान महानिरीक्षक श्री वंदन सक्सेना तथा पूर्व महानिरीक्षक सुधीर कुमार ने पर्यावरण के बेहतरी के लिय पौधा रोपण तथा इसके सुरक्षित देखभाल पर जोर दिया l

साथ ही बाईचुंग भूटिया ने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की बात बतायी l साथ ही साथ चाय बागन के अधिकारीयों को भी किसी न किसी खेल को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया l अंत में बाईचुंग भूटिया फुटबाल एकेडमी, मैदान नक्सलबाड़ी के नव प्रशिक्षु फुटबाल खिलाड़ीयों जर्सी प्रदान कर सम्मानित किया गया।