भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वीं वाहिनी के मदनजोत कंपनी के जवानों तीन अलग – अलग जगह कार्रवाई की। हालांकि इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सीमा चौकी मियाबस्ती बीओपी के द्वारा की गई एक कार्रवाई में नेपाल से भारत में तस्करी कर लाए जा रहे 25 मवेशी को जब्त किया।
सोमवार को नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 22 बकरी की जब्त किया था।
तीसरे कार्रवाई में कंपनी हेड क्वार्टर के द्वारा 25 बैग में 500 किलो चाइनीज लहसुन की जब्त किया। जब्त चाइनीज लहसुन को कस्टम विभाग पानीटंकी के सुपुर्द कर दिया । जिसकी अनुमानित कीमत 55000 रुपए आंकी गई। वहीं जब्त 25 मवेशी और 22 बकरी को नक्सलबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वीं वाहिनी के मदनजोत कंपनी के जवानों तीन अलग – अलग जगह कार्रवाई की। हालांकि इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सीमा चौकी मियाबस्ती बीओपी के द्वारा की गई एक कार्रवाई में नेपाल से भारत में तस्करी कर लाए जा रहे 25 मवेशी को जब्त किया।
सोमवार को नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 22 बकरी की जब्त किया था।
तीसरे कार्रवाई में कंपनी हेड क्वार्टर के द्वारा 25 बैग में 500 किलो चाइनीज लहसुन की जब्त किया। जब्त चाइनीज लहसुन को कस्टम विभाग पानीटंकी के सुपुर्द कर दिया । जिसकी अनुमानित कीमत 55000 रुपए आंकी गई। वहीं जब्त 25 मवेशी और 22 बकरी को नक्सलबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया।
Leave a Reply