विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ीः नक्सलबाडी के शिवाजी संघ रथखोला की ओर से इस साल 51वें वार्षिक सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसे लेकर नक्सलबाड़ी शिवाजी संघ ने खूंटी पूजा के साथ दुर्गोत्सव की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को क्लब सदस्यों द्वारा क्लब परिसर में खूंटी पूजा की गयी। इस संबंध में पूजा कमेटी के अध्यक्ष विद्युत दास ने कहा कि इस वर्ष इस बार शिवाजी संघ अपने 51वें वर्ष में प्रवेश करेगी। इस वर्ष शिवाजी संघ की थीम मौमाछी देश है। इसके साथ ही क्लब का सज्जा और कुमारटुली की मूतिर्यो के साथ लोगो को इस ओर आकर्षित करेगी। उन्होनें कहा कि बीते दो वर्षो से काेरोना के कारण मेले का आयोजन नहीं हो पाया है। इस वर्ष मेले का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होनें कहा कि नवरात्र के पंचमी की दिन पूजा का उद्घाटन होगा और पूजा में रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। शिवाजी संघ की दुर्गा पूजा इस बार केवल नक्सलबाड़ी ही नहीं बल्कि खोरीबाड़ी, बागडोगरा, माटीगाड़ा तथा सिलीगुड़ी के लोगों का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी।