8वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) खपरैल द्वारा बाह्रय सीमा चौकी मेची के मेची ग्राउंड में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2022-23 का शुभारंभ मुख्य अतिथि मृदुल सृमनी डीएमडीसी मिरिक, साथ में विक्टो साहा , कमांडेंट (पशु चिकित्सा), योगेश कुमार सैनी, उप कमांडेंट 8 वीं वाहिनी, मिस श्रेयशी मैती बीडीओ मिरिक एवं अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने खादा पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके उपरांत योगेश कुमार सैनी, उप कमांडेंट ने बताया कि एसएसबी द्वारा इस कार्यक्रम के अंतर्गत टिंगलिंग, मेची एवं टोक्लोंग क्षेत्र के विद्यालय व क्लबों के बीच आज खेल – कूद के सामान का वितरण किया गया एवं सीमा चौकी खेरबानी व छोटाकोठी क्षेत्र के 45 ग्रामीणों को सोलर होम लाइट वितरण किया गया। इसके अलावा खेरबानी गाँव में जल संरक्षण हेतु सायंटेक्स पाइप आदि प्रदान किए गए व कार्यक्षेत्र की जनता व उनके पालतु जानवरों के स्वास्थ्य जांच व इलाज के लिए नि:शुल्क मेडिकल शिविर का भी आयोजन किया गया। एसएसबी की तैनाती से अब तक सरहद के लोगों की सुरक्षा के लिए एसएसबी हमेशा तत्पर रही है। हमारा उद्देश्य आप सभी का सर्वांगिक विकास करना रहा है, फिर चाहे वो बौधिक रूप से हो या सामाजिक रूप से हों या फिर शारीरिक रूप से किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय लोगों का विकसित होना बहुत जरूरी होता है। भारत युवाओं का देश है। पूरे विश्व में सबसे ज्यादा युवां हमारे देश में है। ऐसे में इन युवाओं को शिक्षा व खेल – कूद के क्षेत्र में कुशल बनाना जरूरी है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए एसएसबी युवाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु समय – समय पर रोजगार आधारित प्रशिक्षण जैसे कंप्यूटर ट्रेनिंग, ब्यूटीशियन ट्रेनिंग, एलईडी रिपेरिंग व बाइक रिपेरिंग आदि का प्रशिक्षण हर साल करवा रही है। इसके अलावा एसएसबी का उदेश्य है इस कार्यक्रम के माध्यम से खेल को बढ़ावा देना व हमारे कार्यक्षेत्र के जनता को दैनिक जीवन में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाना है।
इस अवसर पर डीएमडीसी मृदुल सृमनी के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही नशा ना करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बताया कि 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खपरैल के द्वारा खेल को बढ़ावा देने हेतु खेल – कूद की सामग्री वितरण करना एक अच्छी पहल है जिससे इस क्षेत्र के युवा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेगे।
इस अवसर पर 8 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के बुद्दे संतोष चन्द्र, सहायक कमांडेंट, डॉ कन्नन हरिदास, चिकित्सा अधिकारी, निरीक्षक सतेन्द्र नाथ सरकार व अन्य बलकर्मियों के अलावा एसआई मंतोष सरकार , मिरिक थाना प्रभारी धिलन दास, सौरेनी चाय बागान मेनेजर, डी . के . मिश्रा, फुगुरी चाय बागान मेनेजर, अजय प्रताप सिंह, मेची डिवीज़न मेनेजर, परिधिज राय, पंचायत सेक्रेटरी, बी . के . प्रधान, पूर्व अध्यापक अन्य 250 स्थानीय लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
8वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) खपरैल द्वारा बाह्रय सीमा चौकी मेची के मेची ग्राउंड में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2022-23 का शुभारंभ मुख्य अतिथि मृदुल सृमनी डीएमडीसी मिरिक, साथ में विक्टो साहा , कमांडेंट (पशु चिकित्सा), योगेश कुमार सैनी, उप कमांडेंट 8 वीं वाहिनी, मिस श्रेयशी मैती बीडीओ मिरिक एवं अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने खादा पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके उपरांत योगेश कुमार सैनी, उप कमांडेंट ने बताया कि एसएसबी द्वारा इस कार्यक्रम के अंतर्गत टिंगलिंग, मेची एवं टोक्लोंग क्षेत्र के विद्यालय व क्लबों के बीच आज खेल – कूद के सामान का वितरण किया गया एवं सीमा चौकी खेरबानी व छोटाकोठी क्षेत्र के 45 ग्रामीणों को सोलर होम लाइट वितरण किया गया। इसके अलावा खेरबानी गाँव में जल संरक्षण हेतु सायंटेक्स पाइप आदि प्रदान किए गए व कार्यक्षेत्र की जनता व उनके पालतु जानवरों के स्वास्थ्य जांच व इलाज के लिए नि:शुल्क मेडिकल शिविर का भी आयोजन किया गया। एसएसबी की तैनाती से अब तक सरहद के लोगों की सुरक्षा के लिए एसएसबी हमेशा तत्पर रही है। हमारा उद्देश्य आप सभी का सर्वांगिक विकास करना रहा है, फिर चाहे वो बौधिक रूप से हो या सामाजिक रूप से हों या फिर शारीरिक रूप से किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय लोगों का विकसित होना बहुत जरूरी होता है। भारत युवाओं का देश है। पूरे विश्व में सबसे ज्यादा युवां हमारे देश में है। ऐसे में इन युवाओं को शिक्षा व खेल – कूद के क्षेत्र में कुशल बनाना जरूरी है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए एसएसबी युवाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु समय – समय पर रोजगार आधारित प्रशिक्षण जैसे कंप्यूटर ट्रेनिंग, ब्यूटीशियन ट्रेनिंग, एलईडी रिपेरिंग व बाइक रिपेरिंग आदि का प्रशिक्षण हर साल करवा रही है। इसके अलावा एसएसबी का उदेश्य है इस कार्यक्रम के माध्यम से खेल को बढ़ावा देना व हमारे कार्यक्षेत्र के जनता को दैनिक जीवन में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाना है।
इस अवसर पर डीएमडीसी मृदुल सृमनी के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही नशा ना करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बताया कि 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खपरैल के द्वारा खेल को बढ़ावा देने हेतु खेल – कूद की सामग्री वितरण करना एक अच्छी पहल है जिससे इस क्षेत्र के युवा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेगे।
इस अवसर पर 8 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के बुद्दे संतोष चन्द्र, सहायक कमांडेंट, डॉ कन्नन हरिदास, चिकित्सा अधिकारी, निरीक्षक सतेन्द्र नाथ सरकार व अन्य बलकर्मियों के अलावा एसआई मंतोष सरकार , मिरिक थाना प्रभारी धिलन दास, सौरेनी चाय बागान मेनेजर, डी . के . मिश्रा, फुगुरी चाय बागान मेनेजर, अजय प्रताप सिंह, मेची डिवीज़न मेनेजर, परिधिज राय, पंचायत सेक्रेटरी, बी . के . प्रधान, पूर्व अध्यापक अन्य 250 स्थानीय लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।
Leave a Reply