सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा के खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी से सटे धाकरू मोड़ पर 327 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मालवाहक लॉरी अनियंत्रित होकर पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार, आज यह मालवाहक लॉरी सिलीगुड़ी से बिहार की ओर जा रही थी।
धाकरू मोड़ पर एक अन्य लॉरी को ओवरटेक करते समय यह लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित जलाशय में पलट गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही खोरीबाड़ी के पानीटंकी चौकी पुलिस और खोरीबाड़ी ट्रैफिक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बाद में क्रेन की मदद से लॉरी को जलाशय से बरामद किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।