
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी: फुलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के छोबाभिटा इलाके में मंगलवार देर रात गैस सिलेंडर ब्लास्ट से एक खाने का होटल जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, शांतिपाड़ा की एक महिला पिछले तीन साल से छोबाभिटा इलाके में खाने का होटल चला रही थी। हर दिन की तरह, मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे उसने होटल बंद कर घर चली गई।
रात करीब साढ़े बारह बजे, स्थानीय निवासियों ने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। बाहर निकलकर देखने पर उन्होंने पाया कि होटल में आग लगी हुई थी। बाद में यह स्पष्ट हुआ कि होटल में गैस सिलेंडर का ब्लास्ट हुआ था।
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक होटल का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि होटल के लोहे के शटर को भी तोड़ दिया।