सारस न्यूज़ , सिलीगुड़ी।
कामाख्या-राजेंद्रनगर जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। इस घटना से नक्सलबाड़ी रेलवे स्टेशन संलग्न इलाके में सनसनी फैल गई। मृत महिला का नाम अमीना खातून है। वह बागडोगरा के भुजियापानी की रहने वाली थी।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला नक्सलबाड़ी रेलवे स्टेशन इलाके में घूम रही थी। महिला को रोकने के बाद भी वह रेलवे लाइन पर चल रही थी। तभी ट्रेन के पहिए से कुचलकर महिला की मौत हो गई। दूसरी ओर, सूचना मिलने के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है।
