सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
अब शहरवासी बिना किसी चिंता के पूजा पंडाल घूम सकते हैं। दुर्गा पूजा के दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की “एंटी थेफ्ट टीम” लोगों के घरों की सुरक्षा करेगी।
दरअसल, पूजा के समय जब लोग अपने घरों से बाहर घूमने निकलते हैं, तो गली-मोहल्लों में चोरी और छिनतई की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने यह टीम तैयार की है, जो बाइक से गश्त करेगी। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के डीसीपी विश्वचांद ठाकुर ने इस बारे में जानकारी दी।
डीसीपी ठाकुर ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान जब लोग अपने घरों को खाली छोड़कर बाहर जाते हैं, तब चोरी की घटनाएं बढ़ने का खतरा रहता है, जिससे लोग डर में रहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए एंटी थेफ्ट टीम का गठन किया गया है। चोरी और छिनतई की घटनाओं को रोकने के लिए कुल 14 एंटी थेफ्ट टीमें बनाई गई हैं, जो सुबह और शाम बाइक से शहर के हर गली-मोहल्ले में गश्त करेंगी।