सारस न्यूज, बागडोगरा।
जागृति स्पोर्टिंग क्लब बागडोगरा की तरफ से हिन्दी दिवस का पालन क्लब प्रांगण में किया गया। इस मौके पर अपर बागडोगरा के उपप्रधान संजीत महतो, बागडोगरा निवासी प्रोफेसर माजीद मियां, आर्मी स्कूल के हिन्दी शिक्षक अवधेश कुमार, समाज सेवी दिलिप मल्लिक के अलावा क्लब के सदस्य कमलेश दुबे, अंबुज राय, मुकेश सिंह के अलावा आम लोग भी उपस्थित रहे। क्लब के सदस्य अंबुज राय ने बताया कि जागृति स्पोर्टिंग क्लब का प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष से हिन्दी दिवस को धूम धाम से मनाया जाए। हिन्दी दिवस के महत्व पर प्रोफेसर माजीद मियां और शिक्षक अवधेश कुमार के साथ दिलिप मल्लिक ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में केक काटकर और लड्डू खिलाकर लोगों का मुंह मीठा कराया गया।