Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बागडोगरा एयरपोर्ट की एडवाइजरी काउंसिल की आयोजित बैठक में शामिल हुए सांसद राजू बिष्ट।

सारस न्यूज टीम सिलीगुड़ी।

गुरुवार को बागडोगरा एयरपोर्ट में दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट एयरपोर्ट एडवाइजरी काउंसिल को लेकर आयोजित बैठक में शामिल हुए। हालांकि इस बैठक में राज्य सरकार के कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए। जिसे लेकर सांसद राजू बिष्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एयरपोर्ट सभी का है। बागडोगरा एयरपोर्ट की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर डीएम या पुलिस कमिश्नर को उपस्थित रहना चाहिए था, लेकिन बैठक में कोई भी उपस्थित नहीं थे। अगर इस बैठक में राज्य के कोई प्रतिनिधि शामिल रहते तो एयरपोर्ट की आधारभूत ढांचे को मजबूती प्रदान करने में सहुलियत हो सकती हैं।

सांसद राजू बिष्ट ने बताया कि बागडोगरा एयरपोर्ट को नए रूप में तैयार करने की बात लंबे समय से चल रही है। हालांकि, जमीन की समस्या को लेकर बात अटकी हुई थी। पर अब वह समस्या भी समाप्त हो चुकी है। नए रूप में एयरपोर्ट को तैयार करने के लिए राज्य सरकार से 98 एकड़ और वायुसेना से 6 एकड़ जमीन मिल चुकी है। जिसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 25 करोड़ रुपये भी आवंटित किया है। मालूम हो कि बागडोगरा सैन्य हवाई अड्डे को कुल 104 एकड़ भूमि के क्षेत्रफल में आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस करते हुए एयरपोर्ट को भव्य रुप दिया जाएगा। इसके लिए डिजाइन का काम शुरू हो चुका है। जल्द ही एयरपोर्ट निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ठंड में एयरपोर्ट पर विमान के लैंड और उड़ान भरने में काफी समस्या होती है। उसके लिए शुक्रवार को एयरपोर्ट प्रबंधन इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) को चेक करेगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शनिवार से इस प्रक्रिया के तहत विमान लेंड और उड़ान भरी जा सकेगी।

उल्लेखनीय है कि बागडोगरा एयरपोर्ट की क्षमता साढ़े सात लाख विमान यात्रियों के आवागमन की है। जबकि वित्तीय वर्ष 2017-18 में बागडोगरा एयरपोर्ट पर क्षमता के मुताबिक 300 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि करते हुए विमान यात्रियों की संख्या 22 लाख के पार चली गई। प्रत्येक दिन 26 से 28 फ्लाइट्स लैंड व टेक ऑफ करती हैं। चालू वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। यात्रियों की बढ़ती संख्या की वजह से एयरपोर्ट पर बैठने समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *