सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बदमाशों ने एटीएम के वॉल्ट को गैस कटर से काटकर दुस्साहसिक लूट की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना बागडोगरा थाना अंतर्गत रंगापानी सुपर मार्केट इलाके में घटी है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की तड़के सुबह बदमाश ने एक एटीएम काउंटर में प्रवेश किया और वॉल्ट को गैस कटर से काटकर पैसे लेकर आराम से निकल गए। सुबह जब मामला स्थानीय लोगों की नजर में आया तो उन्होंने बागडोगरा थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि एटीएम के वॉल्ट को गैस कटर से काटा गया है। इसके बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले । सीसीटीवी में करीब 3 बजे सुबह 3 लोग एटीएम काउंटर में गैस सिलेंडर के साथ प्रवेश करते देखे गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उक्त एटीएम काउंटर में करीब तीन लाख रुपये थे। बागडोगरा थाना की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।