सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
छात्रा हत्याकांड में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मृतक के परिवार से मुलाकात की। रविवार को वे कोलकाता से बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतर कर मृत छात्रा के घर पहुंचे। उन्होंने करीब आधे घंटे तक नाबालिग छात्रा के पिता और मां से बातचीत की। इसके बाद राज्यपाल सिलीगुड़ी स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे। उन्होंने वहां एक पत्रकार सम्मेलन भी किया। छात्रा की मौत पर राज्यपाल ने कहा कि ऐसा कहीं भी किसी भी लड़की के साथ नहीं होना चाहिए। कन्या के बिना कन्याश्री नहीं हो सकती। बेटी की जान चली गई। सरकार और मुख्यमंत्री महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएंगी। इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए ।