
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बागडोगरा में पेड़ से एक युवक का लटकता शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। यह घटना बागडोगरा के थाना क्षेत्र के भुजियापानी चाय बागान इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को स्थानीय लोगों ने चाय बागान इलाके में एक युवक को पेड़ की टहनी से लटका हुआ देखा। इसके बाद इसकी सुचना बागडोगरा थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत युवक का नाम पंकज साहा है। युवक कूचबिहार के आश्रमपाड़ा का रहने वाला था। घटना की जांच में बागडोगरा थाने की पुलिस जुट गई है।