
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सेना ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। बागडोगरा स्थित बैंगडूबी 158 बेस अस्पताल की पहल पर ममता नगर समाज कल्याण समिति के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सेना के कमांडेंट ब्रिगेडियर राजेश गंगाभाटिकर, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। बताया गया है कि आज शिविर में सेना के जवानों से लेकर आम लोगों ने रक्तदान किया। शिविर के माध्यम से 50 यूनिट रक्त संग्रहित किए गए हैं। संग्रहित रक्त को बैंगडूबी सेना अस्पताल भेजा जाएगा।