सारस न्यूज, बागडोगरा।
रामनवमी महोत्सव कमेटी बागडोगरा की ओर से रामनवमी के दिन भव्य धार्मिक व विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसकी जानकारी कमेटी की ओर से रविवार को बागडोगरा बिहार मोड़ ट्रैफिक पार्क में पत्रकार सम्मेलन कर दी गई। इस मौके पर रामनवमी महोत्सव कमेटी के सचिव आलोक पाल, कोषाध्यक्ष राजेश पांडे, सदस्य अंबुज राय, मनोज ओझा, नीतू राय, नीतू चौधरी, पूर्व कर्नल पी. बसाक, श्दाम घोष, शिशीर घोषाल, राकेश दुबे उपस्थित रहे।
कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 6 अप्रैल को रामनवमी पर इस बार शोभायात्रा अपर बागडोगरा स्टेलिन नगर, नशिवमंदिर से शुभआरंभ होगी और पानीघाटा मोड़, बिहार मोड़ होते हुए अयप्पा मंदिर तक जाएगी। इसके बाद पुनः उसी मार्ग से वापस स्टेलिन नगर में पहुंच संपन्न होगी। पूरे रास्ते में भक्तों के लिए पेयजल और शर्बत की व्यवस्था की जाएगी। बुजुर्गों के लिए टोटो का भी प्रबंध रहेगा। शोभायात्रा की समाप्त होने पर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। सदस्यों ने कहा दस हजार लोग आस पास के क्षेत्रों गोसाईपुर, बुरी बालासन, भुजीया पानी, केस्टोपुर, कमल पुर, त्रिहाना, बेलगाछी इलाके से इस शोभायात्रा में शामिल होंगे।