सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
बागडोगरा में टोटो लेकर घर से निकला व्यक्ति रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई। यह मामला रंगापानी संलग्न धजुजोत गांव की है। लापता व्यक्ति का नाम सचिन सिंह (38) है। परिवार वालों ने कहा कि सोमवार के सुबह सात बजे सचिन अपना टोटो लेकर घर से निकला था। शाम हो जाने पर भी वह घर नहीं लौटा। उसका मोबाइल फोन भी बंद है। कई जगह तलाश करने के बाद भी उसका कोई अता पता नहीं चला। जिसके बाद आज सुबह परिजनों ने बागडोगरा थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई। बागडोगरा थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई।
