सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बागडोगरा पुलिस ने देशी पिस्तौल व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम चंदन दास है। वह भुजिया पानी का रहने वाला है। बागडोगरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भुट्टाबाड़ी इलाके में अभियान चलाया और एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया । पुलिस सूत्रों के अनुसार चंदन यह देशी पिस्तौल और कारतूस बिहार से बागडोगरा में बेचने के लिए लाया था, लेकिन इससे पहले कि बागडोगरा थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने भुट्टाबाड़ी इलाके में अभियान चलाकर युवक को युवक को गिरफ्तार कर लिया । आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। बागडोगरा पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।