सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
बागडोगरा थाने की पुलिस ने 12 दिनों के अंदर चोरी के सामान के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम विजय कल्याण टोप्पो (30)और राहुल कुजूर (25) है। मिली जानकारी के अनुसार एक मई को फांसीदेवा स्थित भोजननारायण चाय बागान के सहायक मैनेजर के खाली बंगले का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद सहायक मैनेजर परेश चंद्र सरकार ने बागडोगरा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने रविवार को भोजननारायण चाय बागान झारी लाइन से उक्त युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी की टीवी, गैस चूल्हा सहित 2 गैस सिलेंडर बरामद किए गए। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।