सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सीआईएसएफ ने विभिन्न बैंकों के सैकड़ों एटीएम कार्ड के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम इरफान अहमद, नईम अल्वी, मोहम्मद राजा और गौरव सराय है। ये चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के निवासी है। चारों को बागडोगरा एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बागडोगरा एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान इन सभी के बैग से विभिन्न बैंकों के करीब सैकड़ों एटीएम मिलने पर सीआईएसएफ ने पकड़ा। इसके बाद चारों को पूछताछ के लिए बागडोगरा थाने को हवाले कर दिया। चारों से पूछताछ पर बागडोगरा थाने की पुलिस को पता चला किये सभी बिहार के पूर्णिया से सिलीगुड़ी पहुंचे थे। जिसके बाद बागडोगरा एयरपोर्ट से दिल्ली जाने की फिराक में थे। भारी संख्या में चारों के पास एटीएम कार्ड कहां से आया। इस संबंध में चारों ने पुलिस के समक्ष कोई साक्ष्य नहीं पेश कर सके। जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। चारों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
