
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
बागडोगरा के गोंसाईपुर में लगातार तीन वाहनों की टक्कर होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर परिवार एक बीमार महिला को छोटे चारपहिया वाहन से ले जा रहा था। तभी अचानक एक वाहन सामने आकर खड़ा हो गया। इस दौरान छोटे चारपहिया वाहन ने अचानक ब्रेक लगाया तो उसके पीछे आ रही एक यात्री बस ने अनियंत्रित होकर छोटी कार को जोरदार टक्कर मार दी।हालांकि, इस घटना में किसी की हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। घटना में छोटे चारपहिया वाहन का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।