सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
बागडोगरा के कमलपुर चाय बागान के हुलिया नदी के किनारे से एक वृद्धा का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम जीतनी लोहार (80) वर्षीय है। मिली जानकारी के अनुसार मृत वृद्धा अपनी बेटी के घर में रहती थी।
मानसिक रूप से बीमारी के कारण वृद्धा कभी भी घर से निकल जाती थी। बीती रात को भी वृद्धा घर से निकल गई थी। आज दोपहर को नदी के किनारे से उक्त वृद्धा का शव बरामद किया गया। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा।