• Sun. Jan 11th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सरकारी विद्यालयों में मनाया गया पुस्तक दिवस।

सारस न्यूज़, अररिया।

गुरुवार को पश्चिम बंगाल के सभी सरकारी विद्यालयों में पुस्तक दिवस मनाया गया। पश्चिम बंगाल के सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालय, हाई स्कूल, शिशु शिक्षा केंद्र में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुस्तक दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को नई नई पुस्तकें प्रदान की जाती हैं। साथ ही मुख्यमंत्री का नववर्ष का शुभकामना संदेश भी विद्यार्थीयों को दिया गया। कक्षा प्री प्राईमरी, कक्षा दो और कक्षा चार के विद्यार्थियों के लिये जूता भी प्रदान किया गया। पाचवीं कक्षा के छात्रों को स्कूल बैग भी प्रदान किया गया। खोरीबाड़ी सर्किल के डांगुजोत हिन्दी प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक अंबुज कुमार राय ने बताया कि विद्यार्थी इतना सार उपहार पाकर बहुत खुश हुये।

नये शिक्षा वर्ष के प्रथम दिन मौसम ठंडा होने के बावजूद विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा गया। अभिभावकों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। डांगुजोत हिन्दी प्राथमिक विद्यालय में प्रथम दिन विद्यार्थियों के बीच मिठाई वितरित की गई। सभी विद्यालयों में दिनांक 2 जनवरी से 8 जनवरी तक विद्यार्थी सप्ताह मनाया जायेगा। इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

उसके बाद नियमित पठन पाठन शुरू किया जायेगा। राय ने बताया कि सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पहले की अपेक्षा विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है और इस कमी को दूर करने के लिये वे अपने सभी शिक्षकों के साथ घर घर जाकर नामांकन करवाने का प्रयास करेंगे और अभिभावकों को जागरूक करगें कि वह अपने बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालयों में करायें और सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं का लाभ अपने बच्चों को दिला सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *