सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
एक ओर जहां भाजपा व तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अभी से ही विधानसभा चुनाव पर कब्जा को लेकर अपनी कमर कस ली है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विधानसभा चुनाव पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में गुरुवार को माटीगाड़ा कांग्रेस ब्लाक की ओर से पार्टी की सांगठनिक स्थिति को लेकर माटीगाड़ा के बूथ में एक बैठक की गई है। इस बैठक में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के संयोजक अमिताभ सरकार , बूथ अध्यक्ष समेत माटीगाड़ा कांग्रेस ब्लाक सभी अंचल अध्यक्ष मौजूद थे। जिला कांग्रेस के संयोजक अमिताभ सरकार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए माटीगाड़ा ब्लाक में संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श को लेकर बैठक हुई। यह बैठक माटीगाड़ा ब्लाक स्थित एक बूथ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। यह बैठक संगठन को मजबूत करने के लिए है। इस बैठक में ब्लाक के सभी बूथ कमेटी गठन करने को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा संगठन तभी मजबूत होगा जब सभी कर्मी आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुट होकर कार्य करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में केवल भ्रष्टाचार कर रही है। किसी को कोई भी असुविधा हो तो वह उसे अवश्य दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि जाति धर्म और वर्ग के आधार पर भाजपा की सरकार लोगों लड़ा रहे हैं।