गुरुवार 24-11- 2022 को एफ समवाय के सीमा चौकी डेंगूजोत के ज़िम्मेदारी के इलाक़े में स्थित सरकारी हिंदी प्राथमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्रों को सुरक्षा के बारे में एफ समवाय के कम्पनी कमांडर हर्ष सिन्हा (सहायक कमांडेंट ) द्वारा हास्य चलचित्र एवं भाषण के ज़रिए बच्चों को अवगत कराया गया। इस जागरूकता अभियान को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाया गया जिसमें बच्चों के साथ बड़ों ने भी जिज्ञासा दिखायी। कई तरह की सुरक्षा जानकारी दी गई। जैसे – स्कूल आते जाते सावधानी, बिजली, आग और पानी से सावधानी, रोड पर चलने के नियम, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से बचाव, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं अन्य कई प्रकार के विषयों के बारे में बताया गया।
सारस न्यूज, दार्जिलिंग।
गुरुवार 24-11- 2022 को एफ समवाय के सीमा चौकी डेंगूजोत के ज़िम्मेदारी के इलाक़े में स्थित सरकारी हिंदी प्राथमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्रों को सुरक्षा के बारे में एफ समवाय के कम्पनी कमांडर हर्ष सिन्हा (सहायक कमांडेंट ) द्वारा हास्य चलचित्र एवं भाषण के ज़रिए बच्चों को अवगत कराया गया। इस जागरूकता अभियान को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाया गया जिसमें बच्चों के साथ बड़ों ने भी जिज्ञासा दिखायी। कई तरह की सुरक्षा जानकारी दी गई। जैसे – स्कूल आते जाते सावधानी, बिजली, आग और पानी से सावधानी, रोड पर चलने के नियम, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से बचाव, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं अन्य कई प्रकार के विषयों के बारे में बताया गया।
Leave a Reply